5 हजार रुपए सस्ते हुए Realme के नए Narzo 70 Pro 5G Phone, Specifications हैं धांसू, जाने कीमत

1 month ago

Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications: Dimensity 7050 Chipset वाला यह 5G फोन में IMX890 OIS कैमरा दिया गया है। होराइजन ग्लास डिजाइन वाला इस 5G Smartphone मे 5000 माह की बड़ी बैटरी के साथ 67W चार्जर दिया गया है। 5000 रूपये से ज्यादा के इस पर अभी ऑफर्स मिल रहे हैं।

Realme के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए आपके पास Under 20000 रूपये की बजट होनी चाहिए। Narzo 70 Pro 5G बहुत ही धमाकेदार स्मार्टफोन है। रियलमी नर्जो सीरीज को सबसे बेहतरीन बनाते हैं। अगर आप बहुत दिन से एक नए 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमे Dimensity 7050 चिपसेट हो और IMX 890 OIS कैमरा हो, तो यह ग्लास डिजाइन वाला 5G Mobile बिलकुल आपके लिए ही है, जिसमे अभी 5000 रूपये तक की डिस्काउंट मिल रही है। आइए जानते है Realme Narzo 70 Pro 5G Price, Discount, Exchange Offers & Specifications के बारे में

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India

Narzo 70 Pro 5GRealme Narzo 70 Pro 5G Specifications

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India की बात करे तो, Realme के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 24,999 रूपये हैं। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले के MRP 26,999 रूपये हैं। Realme के इस डिवाइस ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड कलर ऑप्शन मे उपलब्ध है। आइए जानते है Realme Narzo 70 Pro 5G Discount Price के बारे में

Realme Narzo 70 Pro 5G Discount Price

Realme Narzo 70 Pro 5G Discount Price की बात करे तो, Realme के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 20 प्रतिशत के डिस्काउंट मिल रहा है जो की इसके MRP से 5000 रूपये कम है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 19,999 रूपये हो जाते हैं। वहीं Realme Narzo 70 Pro 5G 8 256 GB Storage वाले वेरिएंट पर 19 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की इसके MRP से 5000 रूपये कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 21,999 रूपये हो जाते हैं।

इसपर और भी बहुत प्रकार के ऑफर्स मिल रहे है जैसे की इसके 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 10 प्रतिशत तक के डिस्काउंट मिलता है। इसके और ऑफर्स के बारे में जानने के लिए आपको Amazon India के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। आइए जानते है Realme Narzo 70 Pro 5G Exchange Offers के बारे में

Realme Narzo 70 Pro 5G Exchange Offers

Realme Narzo 70 Pro 5G Exchange Offers की बात करे तो, Realme के 8/128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 18,900 रूपये तक कम सकते हैं। वहीं इसके 8/286 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 20,800 रूपये तक कम सकते हैं। ध्यान रहे, इसपर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत मिलने वाली छूट आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करता है, अगर आपका पुराना स्मार्टफोन इसपर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप पूरा लाभ उठा सकते हैं। Realme 12+ 5G Details, Realme के ये 5G फोन तहलका मचा रहा, सिर्फ ₹2200 मे। आइए जानते है Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications के बारे में

Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications

Realme Narzo 70 Pro 5G SpecificationsRealme Narzo 70 Pro 5G Specifications
SpecificationsDetails
ProcessorMediaTek Dimensity 7050 Octa core, 2.6 GHz
RAM8 GB
Storage128 GB, 256 GB
Battery5000 mAh, 67W SUPERVOOC charging
Display6.67 in, 120 Hz AMOLED with 1080 x 2400 px
Rear Cameras50 MP + 8 MP + 2 MP triple rear camera
Front Camera16 MP
Other FeaturesDual stereo speakers, Dolby Atmos, in-display fingerprint sensor, GPS / Glonass / Beidou / Galileo / QZSS, IP54 rating for dust and water protection
Read Entire Article